भाजपा मुख्यालय मे अटल अस्थि कलश को नम आंखों से दी जा रही है श्रद्धाजलि….
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को आज देहरादून के भाजपा मुख्यालय मे दर्शन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बीजेपी कार्यालय में सुबह से ही कलश के दर्शन करने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत सभी मंत्रियों व आम जनता ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आपकों बता दें कि आज शाम 5 बजे तक अस्थिक लश को आम जनता के दर्शनार्थ के लिए रखा गया। 24 अगस्त यानि कल अस्थि कलश उत्तराखंड के चार स्थानों बदरीनाथ, बागेश्वर, हल्द्वानी व ऋषिकेश में विसर्जित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment