रंग ला रहे हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास, उद्यमियों का बढ़ा उत्तराखंड की ओर रुझान
उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड को विकास की ऊंचाइयां देने को आतुर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार उद्योगपतियों, फिल्म निर्माताओं, पर्यटन विशेषज्ञों तथा अर्थ विशेषज्ञों से निरंतर सम्पर्क कर रहे हैं ताकि उत्तराखंड को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जाए। राज्य में इसके लिए ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित की जा रही है जिसमें एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश संंभावित है। अक्टूबर में आयोजित होने वाली इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समिट में विश्व के तमाम अर्थ और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके लिए बेंगलुरु में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 25 उद्योगपतियों से आमने-सामने बात की। इस अवसर कई अन्य विशेषज्ञ भी उपस्थित थे, जिनके उद्योग उत्तराखंड में चल रहे हैं। देश के नामी उद्योगपतियों को उत्तराखंड में लाने के लिए मुख्यमंत्री कई सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल है 200 निवेशकों के साथ हुई बैठक। बैठक के साथ ही रोड शो भी आयोजित किया गया जिसमें कनार्टक के उद्यमियों की विशेष रुचि थी।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment