सूचना महानिदेशक कों मातृ शोक…..
देहरादून-सूचना निदेशक दीपेन्द्र चैधरी की मां का निर्धन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बिमार चल रही थी। उनका निर्धन सेंटल हाॅस्पिटल हल्द्ववानी में हो गया है। जहां से उन्हें किच्छा ले जाया गया… जहां उनका अंतिम संस्कार आज किया जायेगा। विजन 2020 न्यूज ईश्वर से कामना करता है कि ईश्वर मृत आत्मा कों अपने श्रीचरणों में स्थान दें… तथा उनके परिवार कों शोक सहने की शक्ति प्रदान करें। ऊ शन्ति शन्ति…..
No comments:
Post a Comment