Pages

Wednesday, August 29, 2018

टीवी एक्ट्रेस ने समुद्र में बरपाया कहर, हॉट अंदाज में 'टाइटैनिक' लुक को किया कॉपी...

टीवी एक्ट्रेस ने समुद्र में बरपाया कहर, हॉट अंदाज में 'टाइटैनिक' लुक को किया कॉपी...

टीवी एक्ट्रेस ने समुद्र में बरपाया कहर, हॉट अंदाज में 'टाइटैनिक' लुक को किया कॉपी...
नई दिल्ली: टीवी शो 'जमाई राजा (Jamai Raja)' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) एक्टिंग से कहीं ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं. इन दिनों निया स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह छुट्टियों का खुलकर मजा लेती नजर आ रही हैं. निया द्वारा शेयर किए गए एक खास वीडियो में वह 'टाइटैनिक (Titanic)' के आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट कर रही हैं. सिजलिंग लुक में नजर आ रहीं निया इस वीडियो में अकेले ही दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में हॉलीवुड सिंगर सीलिन डिओन का गाना 'माई हार्ट विल गो ऑन' बज रहा है. मालूम हो कि, इन दिनों टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही निया शूटिंग से ब्रेक लेकर स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं.निया शर्मा छोटे पर्दे की बड़ी स्टार बन चुकी हैं और एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. यही नहीं, निया की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' का दूसरा सीजन भी हिट है. बता दें, निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली (2010-11)' से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)' और 'जमाई राजा (2014-17)' से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' में नजर आ चुकी हैं. दिल्ली में जन्मी निया ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रखा है और उनकी असली नाम नेहा शर्मा है. इन दिनों निया टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं. 

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...