Pages

Wednesday, August 29, 2018

ड्रोन ने खोजी जंगलों के बीच नई जनजाति, दुनिया से नहीं है कोई संपर्क, जी रहे हैं ऐसे

ड्रोन ने खोजी जंगलों के बीच नई जनजाति, दुनिया से नहीं है कोई संपर्क, जी रहे हैं ऐसे

ड्रोन ने खोजी जंगलों के बीच नई जनजाति, दुनिया से नहीं है कोई संपर्क, जी रहे हैं ऐसे
 SHARE
ईमेल करें
0टिप्पणियां
ड्रोन ने खोजी जंगलों के बीच नई जनजाति, दुनिया से नहीं है कोई संपर्क, जी रहे हैं ऐसे
Brazil में ड्रोन ने खोजी जंगलों के बीच नई जनजाति.
Brazil के Javari Valley में कुछ ऐसा दिखा, जिसका किसी को कुछ अंदाजा नहीं था. तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. ब्रासिलिया (Brasília) के पास अमेजन नदी के पास ऐसी जनजाति दिखाई दी है. जिसका दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. ब्राजील के जंगलों के ऊपर उड़ते ड्रोन के जरिए अमेजन नदी के आसपास के इलाके में एक ऐसी जनजातीय आबादी की तस्वीर मिली है, जिसका अबतक बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देश के नेशनल इंडियन फाउंडेशन ने गुरुवार को कहा कि इस सप्ताह जारी फूटेज में पेरू की सीमा के पास जावारी नदी घाटी के घने जंगल में अनेक लोगों के चलने की तस्वीर साफ दिखती है. ड्रोन ने इनको कैमरे में कैद कर लिया. लेकिन वो ड्रोन को नहीं देख पाए क्योंकि ड्रोन काफी ऊपर था. फाउंडेशन का काम अमेजन के जंगलों में मौजूद जनजातियों की रक्षा करना है. 
एक तस्वीर में कोई भाला या डंडे की तरह की वस्तु लिया हुआ है, जबकि चार-पांच अन्य लोग पास खड़े हैं. नदी के पास ही जनजातियों का घर है. 11 अलग-अलग जानजातियों की पुष्टि की गई है. ब्राजील के नेशनल इंडियन फाउंडेशन के शोधकर्ताओं ने एक कुल्हाड़ी और एक पेन को ईजाद किया है जिसका प्रयोग पैमाने के लिए किया जाता है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...