Pages

Monday, August 27, 2018

छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया अल्पसंख्यक

छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया अल्पसंख्यक

टिहरी। एक बार फिर एक अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति द्वारा 10 साल की लड़की को छेड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से क्षेत्र वासियों ने युवक को जूतों की माला पहनाकर क्षेत्र में घुमाया। घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के रजाखेत बाजार की है। जहां एक मुस्लिम युवक के द्धारा 10 साल की लड़की को छेड़ने के मामले में व्यापारियों ने युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी और उसके गले में जूते की माला डालकर शहर में घुमाया।
रजाखेत के खाण्ड गांव की रहने वाली नाबालिग पीड़िता डाक्टर के पास पैर के दर्द के इलाज के लिये गई थी। वापास लौटते समय रास्ते में आरोपी ने छेड़खानी कर दी। किसी तरह से बच्ची ने भागकर अपनी जान बचाई। उसके बाद बच्ची की मां रजाखेत में आरोपी को ढूंढ़ने पहुंची और उसे ढूंढ़ निकाला। आरोपी की सारेआम चप्पल से धुनाई कर दी। देखते ही देखते बाजार के सभी व्यापारियों ने आरोपी की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी बिजनौर जिले केधामपुर स्यहारा का रहने वाला है। यह पहले भी जाखणीधार से एक लड़की भगा चुका है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...