प्रदेश के सभी परिवारों का 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
प्रदेश में सभी परिवारों के लिए 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज का रास्ता अब साफ हो गया है। आपकों बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत प्रदेश में चिह्नित 5.37 लाख परिवारों के अलावा अब राज्य के सभी परिवारों को निर:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान उत्तराखंड योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयुष्मान उत्तराखंड से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसे ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ के नाम से लागू करने पर मुहर लगा दी गई है। सोमवार को कैबिनेट में लिए गए निर्णय के मुताबिक आयुष्मान भारत के तहत चिह्नित 5.37 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार, प्रति वर्ष के अनुसार निरूशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। चयनित परिवारों को इसका लाभ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों के जरिये मिलेगा। निर्णय के मुताबिक राज्य में दो लाख 60 हजार सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों को योजना के तहत असीमित बीमा कवर होगा। योजना में शामिल सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियोें को निर्धारित वार्षिक अंशदान का भुगतान करना होगा। इस अंशदान को ट्रेजरी के माध्यम से मासिक वेतन से काटा जाएगा। कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ को सार्वभौमिक योजना के तौर पर लागू किया जाएगा। राज्य में विभिन्न इलाकों में रहने वाले ऐसे लोग जो किसी अन्य राजकीय स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित नहीं है उनको भी पांच लाख रुपये प्रति परिवार के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment