Pages

Monday, August 27, 2018

मिनी बस गिरी गहरी खाई में , तीन लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल…..

मिनी बस गिरी गहरी खाई में , तीन लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल…..

उत्तराखंड़- नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी में मिंडाथ से ऋषिकेश आ रही एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है। घटना आज सुबह की है। मिंडाथ से एक मिनी बस ऋषिकेश के लिए आ रही थी। पावकीदेवी से कुछ पहले अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायलों को पावकीदेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में से छह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें मौके से ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...