Pages

Monday, August 27, 2018

इनमें से कोई एक सिंबल चुनकर जानिए वो बात जो आपकी अंर्तआत्मा आपसे कहना चाहती है

इनमें से कोई एक सिंबल चुनकर जानिए वो बात जो आपकी अंर्तआत्मा आपसे कहना चाहती है

कई बार परेशानियां हमें इतना घेर लेती हैं कि उनसे निकलने का रास्ता सामने होते हुए भी हम उसे देख नहीं पाते। ऐसे वक्त में एक पुरानी कहावत याद आती है, “अपने दिल की आवाज सुनो, वो तुम्हे रास्ता दिखाएगा” ये सिर्फ कहावत नहीं बल्कि जीवन की सच्चाई है। हम अपनी परेशानियों को इतना बड़ा और उलझा हुआ बना लेते हैं कि मन की आवाज सुन ही नहीं पाते।
अंर्तआत्मा यानि हमारी इनर सोल के पास हमारे सभी सवालों के जवाब होते हैं जरूरत है तो बस इस अंर्तआत्मा की आवाज को सुनने की। हम अपनी अंर्तआत्मा से कई बार सवाल करते हैं लेकिन हमें पता नहीं होता कि हमें जवाब कब मिलेगा। कई बार हमें फौरन कोई इशारा मिल जाता है जिससे हम पहचान लेते हैं कि हमें किस राह पर आगे बढ़ना है लेकिन कई बार इस इशारे को मिलने में काफी वक्त लग जाता है।आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...