Pages

Monday, August 27, 2018

देश का पहला जैव ईंधन विमान देहरादून से उड़ा…..

देश का पहला जैव ईंधन विमान देहरादून से उड़ा…..

देहरादून- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए जैव ईधन से स्पाई जेट के विमान ने आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी। ट्रायल के तौर पर शुरू हुई इस उड़ान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाल झंडी दिखाकर रवाना किया। स्पाई जेट के एटीआर 72 सीटर विमान ने बिना किसी यात्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए बिना किसी यात्री के ही उड़ान भरी। ट्रायल के तौर पर शुरू हुई इस उड़ान के सफल रहने पर भविष्य में हवाई जाहजों में जैव ईंधन के उपयोग का रास्ता खुल सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने विमान को रवाना करते समय कहा कि जैव ईंधन से उड़ान भरने वाला देश का यह पहला विमान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उड़ान सफल रहेगी और जैव ईंधन से भविष्य में उड़ान का रास्ता खुलेगा। आपकों बता दें कि जैव ईंधन से पहली उड़ान दो साल पहले लंदन में भरी गई थी जो सफल रही थी। अब भारत में जैव ईंधन से आज पहली उड़ान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भरी गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि इस विशेष ट्रायल उड़ान के लिए स्पाई जेट का विमान रविवार को ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। स्पाई जेट के चीफ इंजीनियर विकास गुप्ता की देखरेख में विमान का फ्यूल टैंक खाली किया गया। इसके बाद विमान में जैव ईंधन भरा गया। दो साल पहले जैव ईंधन से लंदन में उड़ान के बाद देश में जैव ईंधन की यह पहली उड़ान है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...