Pages

Saturday, August 25, 2018

रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक, बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़…..

रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक, बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़…..

भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन कल देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में तरह-तरह की आकर्षक राखियां बिक रही हैं। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए खूब खरीददारी कर रही हैं। वहीं भाई भी बहनों को उपहार देने में पीछे न रह जाएं, इसके लिए वह भी तमाम दुकानों पर बहनों के लिए उपहार खरीदते नजर आ रहे हैं। वहीं, रक्षाबंधन पर घर जाने वालों का यह नजारा आइएसबीटी पर देखने को मिला। बसें पूरी तरह फुल चल रहीं है। दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा हो रही है।
पलटन बाजार समेत विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में राखी के आकर्षक उपहारों की रेंज मौजूद है। भाई-बहनों को उपहार भेंट करने के लिए चॉकलेट, टेडी, ड्राई फ्रूट्स समेत तमाम विकल्प मौजूद हैं। कपड़े और मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है। आभूषणों की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है। बहनें भाई के लिए चांदी की राखियां तो भाई बहनों के लिए आभूषण खरीदते नजर आ रहे हैं। दून में डिजाइनर राखियों की मांग भी काफी बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार शंख और मोती वाली डिजाइनर राखियां की खासी डिमांड है। इसी के साथ बच्चों के लिए भी उनकी पसंद को देखते हुए राखियां तैयार बाजार में मिल रही हैं। जो बच्चों कों खुब प्रंसद आ रही है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...