रक्षाबंधन पर छाई 9000 रुपये किलों वाली मिठाई, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
गुजरात के सूरत में एक मिठाई की दुकान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस रक्षाबंधन पर एक खास मिठाई के चलते इस दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।। हांलाकि इस मिठाई को खरीदने वालों से से इसे देखने आने वालों की तादात ज्यादा है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मिठाई में ऐसा क्या है, तो खास है इसकी कीमत 9000 रुपए प्रति किलो और इसमें इस्तेमाल इंग्रेडिंयंड सोना। दुकान के मालिक का दावा है कि इस मिठाई पर सोने की परत लगी हुई है और इसीलिए इसका नाम है 24 कैरेट मिठाई मैजिक रखा गया है। शुद्ध सोने के सोने की यह मिठाई काफी स्वादिष्ट है। दुकानदार के मुताबिक, सोने का इस्तेमाल होने की वजह से इसकी कीमत ज्यादा रखी गई है। 24 कैरट मिठाई मैजिक के मालिक प्रिंस मिठाईवाला का दावा है कि यह गोल्डन मिठाई स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। उनका कहना है कि जब बाजार में सोना-चांदी युक्त च्वयनप्राश बिक सकता है तो सोने के वर्क वाली मिठाई के भी खरीदार भी जरूर होंगे। प्रिंस मिठाईवाला से जब सोने से बनी मिठाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अक्सर दुकानदार चांदी के वर्क से मिठाई बनाते हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि इस रक्षाबंधन कुछ अलग करेंगे, जो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने शुद्ध सोने के वर्क वाली मिठाई बनाई। जो कि 9000 रुपये ्रप्रति किलो है। इसमें सोने की वर्क (पतली परत) के साथ ही सूखे मेवे का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दुकान में आने वाले ग्राहकों के बीच गोल्डन स्वीट्स विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment