भगवान शिव लगाये आर्थिक बेड़ा पार, उधमियों के माध्यम से सोमनाथ से केदारनाथ के रास्ते जुडे़गें……
देहरादून- प्रदेश कों आर्थिक रूप से समरिध बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत ईन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा। इसके तहत मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में भी रोड़ शो किया। मुख्यमंत्री ने सोमनाथ में बड़ी भावुक अपील की ताकि निवेशकों पर सकारात्मक असर पड़े। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमनाथ कों केदारनाथ से जोड़ते हुए निवेशकों से उत्तराखंड़ में निवेश की अपील की। उन्होंने गुजरात के उधमियों से अग्रह किया की भगवान सोमनाथ की धरती के व्यवसायी बाबा केदारनाथ की धरती कों भी सरस्वज करें। मुख्यमंत्री ने अपनी भावुक अपील में कहा कि भगवान शिव एक ऐसे देव है जो उत्तराखंड़ और गुजरात कों जोड़ते है। उत्तराखंड़ में निवेश की भरपूर संभावनायें है जिसका लाभ उधमियों कों पूरी तरह मिलेगा। मुख्यमंत्री की इस सकारात्मक अपील का जबाव गुजरात के उधमियों ने और सकारात्मक ढंग से दिया है तथा भरपूर सहयोग का भी भरोसा दिया हैं। अहमदाबाद में उत्तराखंड़ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उधमियों से बात की।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में देहरादून में इंवेस्ट समिट का प्रस्ताव है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगें। मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों से कहा कि विभिन्न सेक्टरों में उत्तराखंड़ उनके लिए हाॅट डेस्टिनेशन बन सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ निवेशकों के लिए एक मंच मुहैया करना चाहता है जहां वह राज्य की संभावनाओं और व्यवसाया कों सहजता से समझ सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ संसाधनों से समृद्ध राज्य है जहां स्थापित गुजराती निवेशक समुदाय यहां से उत्तरी राज्यों में अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हंै। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव खाद्य डी.सेंथिल पांडियान, सचिव सहकारिता व पशुपालन आर मीनाक्षी सुुंदरम आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment