Pages

Tuesday, August 21, 2018

बकरीद का त्योहार अाज, राजधानी देहरादून में भी देखने कों मिल रही है रौनक…..

बकरीद का त्योहार अाज, राजधानी देहरादून में भी देखने कों मिल रही है रौनक…..

ईद-उल-जुहा(बकरीद) का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर की अलग-अलग ईदगाह के साथ ही कई मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान राजधानी में कई इलाकों का यातायात डायवर्ट रहा। बकरीद की तैयारियों के मद्देनजर एक ओर बाजारों में कुर्ता-पाजामा, टोपी, इत्र, ड्राई फ्रूट्स की बिक्री की होड़ नजर आई तो दूसरी ओर ईद से एक दिन पूर्व की आखिरी पैठ में खूब बकरे और दुंबे भी बिके। वहीं आज पलटन बाजार, मुस्लिम कॉलोनी, धामवाला, माजरा, करनपुर, डालनवाला, आजाद कॉलोनी, इनामुल्ला बिल्डिंग आदि इलाकों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...