इस बार शिवरात्रि पर जलाभिषेक होगा दो दिन, क्योंकि बन रहे है यह खास योग! आप भी देखियें और शेयर कीजिए…..
कांवड़ मेले पर शिवरात्रि के दिन शिवभक्त अपने क्षेत्रों में जाकर आराध्य देव शिव को जलाभिषेक करते हैं। आपकों बता दें कि इस बार शिवरात्रि पर जलाभिषेक दो दिन होगा। क्योंकि इस बार नौ अगस्त को रात 10.45 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है। अगले दिन दस अगस्त को शाम 7 बजे चतुर्दशी तिथि का समापन होगा। इसलिए कल शाम 7.08 बजे जलाभिषेक होगा। लेकिंन, शिवरात्रि का व्रत नौ अगस्त को प्रातकाल से ही रखा जाएगा।
आगे पढ़े : http://www.vision2020news.com/?p=79109
No comments:
Post a Comment