निदा खान व सायरा बानो जाएंगी भाजपा में……
सामाजिक बहिष्कार झेल रही तीन तलाक और हलाला का विरोध कर चर्चा में आयी बरेली की निदा खान एवं उत्तराखंड की सायरा बानो अब भाजपा की होगी। इसके लिए उन्होंने राज्यमंत्री रेखा आर्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से भेंट की और उनसे भाजपा के सम्पर्क और समर्थन की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी उन्हें उत्तर प्रदेश में भाजपा की सदस्यता लेने तथा पार्टी के लिए काम करने का निर्देश दिया।
आगे पढ़े : http://www.vision2020news.com/?p=79107
No comments:
Post a Comment