Pages

Friday, August 10, 2018

अच्छी खबर…आवास हीनों को जल्द मिलेंगे एमडीडीए के आवास, एमडीडीए ने शासन से अनुमति मांगी : सचिव पीसी दुमका

अच्छी खबर…आवास हीनों को जल्द मिलेंगे एमडीडीए के आवास, एमडीडीए ने शासन से अनुमति मांगी : सचिव पीसी दुमका

उत्तराखंड सरकार जहां प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं कुछ अधिकारी प्रधानमंत्री की स्वप्निल परियोजनाओं को भी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका प्रमाण प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसकी सुस्ती यह बताने को काफी है कि अधिकारी इस योजना को लाभकारी नहीं रहना देना चाहती। वहीं दूसरी ओर सचिव मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण प्रकाश चंद दुमका का कहना है कि वह इस संदर्भ में पूरी तरह प्रयासरत है। उन्होंने उचित लाभर्थियों को आवास आवंटित करने के लिए शासन अनुमति मांगी है। इस अनुमति के बाद यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटित किए जा सके।
आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...