Pages

Friday, August 10, 2018

देहरादून की सड़कें बनने जा रही है स्मार्ट….

देहरादून की सड़कें बनने जा रही है स्मार्ट….

शहर में अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद सड़कों को नया रूप देने की कवायद शुरू की जा रही है। इसकों लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़े विभिनन महकमों के साथ बैठक की। जिसमें सड़कों का नया खाका खींचा गया। बैठक में तय किया गया कि पीडब्ल्यूडी को यूपीसीएल और जल संस्थान की मांग के अनुसार सड़क के किनारों को नये तरह से तय करना चाहिये। सड़क किनारे इतनी जगह हो कि वहां पर स्ट्रीट पोल और पेयजल लाइन जरूरत पड़ने पर डाली जा सके। वहीं, विद्युत तारों और वॉटर सप्लाई के लिये अंडर ग्राउंड व्यवस्था की जाएगी। सभी सड़कों पर एचटी, एलटी और अन्य उपयोगिता के लिए डक्ट (अंडरग्रांउड चैंबर) का प्रावधान किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद दून को नए स्वरूप में बनाने के लिए अगले दौर की बैठकें और होगी। उधर, बैठक में दून के भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए भी विचार किया गया। आपकों बता दें कि डीएवी और ईसी रोड को एमडीडीए स्मार्ट सड़के बनाने जा रहा है। इन सड़कों में स्मार्ट लाइटों के अलावा खूबसूरत फुटपॉथ और स्टाइलिश डिवाइडर लगाये जायेंगे। वहीं इन दोनों सड़कों पर खूबसूरत कलाकृति के साथ ही म्यूनरल भी बनाये जायेंगे। वहीं ट्रैफिक को कम करने के लिए डीएवी रोड को वन-वे करने पर विचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...