देहरादून में कमेटी संचालक करोड़ों रुपये लेकर फरार….
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक कमेटी संचालक कई लोगों की मोटी रकम लेकर फरार हो गया। संचालक के खिलाफ 12 पीड़ितों ने कोतवाली नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि संचालक लोगों की करीब चार करोड़ रुपये लेकर भागा गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक गर्ग कमेटी का संचालन करता था। आरोपित ने लोगों से एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 12 महीने के लिए कमेटी करवाई थी। पीड़िता रमा देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी एमडीडीए कॉलोनी, केदारपुरम के मुताबिक, आरोपित ने उन्हें झांसा दिया कि यदि कोई मेंबर बनाता है तो उसे भी प्रति मेंबर एक हजार रुपये दिए जाएंगे। बताया कि ज्यादा कमाने के चक्कर में उन्होंने और अन्य लोगों ने अपने रिश्तेदारों के साथ ही अन्य जान-पहचान के लोगों को भी कमेटी का मेंबर बनवा दिया। बताया कि इसी बीच आरोपित ने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। जिसके बाद लोगों ने अपने साथ वालों से मिलकर उसे दस लाख पचास हजार रुपये दे दिए। जिसके बदले में आरोपित ने उन्हें विभिन्न बैंकों के चेक दे दिए। जब लोगों ने बैंकों में चेक लगाए तो सभी चेक बांउस हो गए। इसी बीच उन्हें पता चला कि वह गायब हो गया है। जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने कोतवाली नेहरू काॅलोनी में पूरे मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी अभिषेक गर्ग, उसकी पत्नी सरिता गर्ग, बेटा अंकित व श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment