Pages

Wednesday, August 22, 2018

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अर्लट….

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अर्लट….

फिर एक बार मौसम विभाग ने भारी बारिश कों लेकर अर्लट जारी किया है। उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए सभी कों अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। आज दोपहर से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रुकरुक कर हो रही बारिश से कई तरह की दिक्कते सामने आ रही हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका व्यक्त कर दी थी कि प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। नगर में मुख्य मार्ग, रामराज रोड, बेरिया रोड, टीचर कॉलोनी, मलेरिया रोड समेत कई मार्गों पर बारिश का पानी जमा हो गया जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। मुख्य बाजार में स्थित कई दुकानों में पानी घुसने की वजह से दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...