Pages

Wednesday, August 22, 2018

उत्तराखंड में खतरे के निशान पर पहुंची नदियां…..

उत्तराखंड में खतरे के निशान पर पहुंची नदियां…..

मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर एक बार सटीक साबित हुई है। उत्तराखंड में आज सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत कई जगह बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन तक छह जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं बारिश के चलते उत्तराखंड़ की नदियां भी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी भी खतरे के निशान पर पहुंच रही है। बता दें कि, मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही शासन ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश, बादल फटने और बज्रपात की आशंका जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी तटों पर नहीं जाने की सलाह भी दी गई है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...