आज का राशिफल, इन राशि को मिलेगा लाभ, तो इन राशि वालों को आज हो सकता है नुकसान, आप भी पढ़े और शेयर करें…..
मेष :- आज के दिन कोई भी काम सोच विचार कर ही करे l किसी भी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले किसी बड़े की सलाह मुशवरा अवश्य लें । परिजनों के साथ मनमुटाव ना हो ध्यान रखें। निरर्थक खर्च हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। नकारात्मक विचार आने से उलझनों मे पड़ सकते है ध्यान रखे ।
वृष :- कोर्ट कचहरी के झंझट में आज न पड़े । आज के दिन आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते है । आज के दिन आपको परिवार से मिलने वाले सुख में कमी बन सकती है। परिजनों के साथ मतभेद ना हो ध्यान रखें । किसी से भी एलेक्ट्रोनिक समान उपहार के तौर पर न ले । काले नीले रंगो से परहेज करे ।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment