विंड चाइम की आवाज बदल सकती है आपका जीवन, आप भी पढ़ियें और शेयर कीजिए….
भारत का प्राचीन वास्तुशास्त्र सदियों से अपनी पहचान कायम किए हुए है लेकिन फेंगशुई, जोकि एक चीनी साइंस है, भी भारत में अपनी पकड़ स्थापित करती जा रही है। जिस तरह वास्तुशास्त्र में आइना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है उसी तरह फेंगशुई की दुनिया में विंड चाइम बहुत आवश्यक वस्तु के रूप में गिना जाता है। इन विंड चाइम्स का उद्भव प्राचीन काल में ही हो गया था, हालांकि इन्हें पहचान बहुत समय बाद मिली। ऐसा कहा जाता है मंदिर के बाहर लगने वाले विंड बेल के रूप में भारत से ही इनका उद्भव हुआ। इसके बाद दक्षिणी एशिया, चीन और बाली से होते हुए ये तिब्बत तक पहुंचे। ये विंड चाइम घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने में बेहद कारगर सिद्ध होते हैं।आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment