Pages

Friday, August 24, 2018

इस शुभ मुर्हूत में बांधे अपने भाई कों राखी, यह रहेगा समय…..

इस शुभ मुर्हूत में बांधे अपने भाई कों राखी, यह रहेगा समय…..

रविवार यानी 26 अगस्त को देशभर में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। ज्योतिषियों का कहना है कि बहनें अपने भाई को शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधे। रक्षाबंधन पर अगर बहनें शुभ मुहूर्त में राखी बांधती हैं तो यह विशेष फल देने वाला होता है। इस मुहूर्त में राखी बांधने का लाभ भाई और उसके परिवार को अमृत जैसा प्राप्त होता है। इसलिए बहनों को शुभ मुहूर्त में राखी बांधनी चाहिए। इस बार मुहूर्त लगभग 12 घंटे का है। इस रक्षा बंधन पर बहनें सुबह 7.43 मिनट से शाम के 4 बजे तक राखी बांध सकती हैं। यह काफी शुभ समय राखी बांधने का रहेगा।
वहीं 26 अगस्त को शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक राहुकाल लग रहा है। यह अशुभ काल माना जाता है। इसलिए इस समय बहनें राखी न बांधे। राहुकाल में राखी बांधने से राहु की अनिष्ट छाया बन सकती है। रक्षा बंधन पर पूर्णिमा तिथि शनिवार की शाम 3 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर रविवार शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। 25 अगस्त को पूर्णिमा तिथि शुरू होने के बाद भी राखी का त्योहार 26 अगस्त को इसलिए मनाया जाएगा क्योंकि 26 अगस्त को सूर्योदय काल में पूर्णिमा तिथि होने से इसदिन पूर्णिमा तिथि मान्य होगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...