Pages

Tuesday, August 21, 2018

BSNL, Airtel और टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के इन डेटा प्लान की जियो गीगाफाइबर से होगी टक्कर

BSNL, Airtel और टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के इन डेटा प्लान की जियो गीगाफाइबर से होगी टक्कर

Unlimited Broadband data Plan
जियो गीगाफाइबर की दस्तक से पहले ही BSNL और टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने कमर कस ली है। दोनों ही कंपनियों ने अपने ब्रॉडबैंड के नए प्लान लॉन्च किए हैं। टाटा स्काई ने 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की है। रिलायंस जियो ने इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था। अब गीगाफाइबर की लॉन्चिंग भी हो रही है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान (Tata Sky Broadband Unlimited Plans)
टाटा स्काई 1 महीने के ब्रॉडबैंड पैकेज में 5Mbps से लेकर 100 Mbps की स्पीड के विकल्प दे रही है। टाटा स्काई के ब्रॉडबैंड के लिए ग्राहकों को 1200 रुपए का इंस्टालेशन चार्ज देना होगा। इसके साथ उनको फ्री वाईफाई राउटर मिलेगा। कंपनी 999 रुपए में 5Mbps, 1,150 रुपए में 10 Mbps, 1,500 रुपए में 30 Mbps, 1800 रुपए में 50 Mbps और 2500 रुपए में 100 Mbps का पैकेज दे रही है। कंपनी यही प्लान सालाना 11,988 रुपए से लेकर 30,000 रुपए में दे रही है।
जियो गीगाफायबर अनलिमिटेड प्लान (Jio Gigafiber Unlimited Plans)
जियो गीगाफाइबर में ग्राहकों को प्रीव्यू ऑफर में 100 जीबी डेटा 100 Mbps स्पीड पर 3 महीने के लिए मिलेगा। कंपनी इसके लिए ग्राहकों से 4500 रुपए का रिफंडेबल डिपॉजिट ले रही है। इस ऑफर में ग्राहकों को डीटीएच सेट टॉप बॉक्स और वाईफाई राउटर दिया जा रहा है। इसमें लोग टीवी चैनल देख सकेंगे, इंटरनेट चला सकेंगे और टीसी से वीडियो कॉल कर सकेंगे।
BSNL ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान (BSNL Broadband Unlimited Plans)
BSNL ने भी धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 699 रुपए का प्लान रिवाइज कर दिया है। इसमें ग्राहकों को 20 Mbps की स्पीड पर 700 जीबी डेटा मिलेगा। अभी ये प्लान सिर्फ चेन्नई में उपलब्ध कराया गया है। बाद में दूसरी जगह भी आ सकता है।
एयरटेल ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान (Airtel Broadband Unlimited Plans)
उधर एयरटेल ब्रॉडबैंड ने भी दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और मुंबई जैसे शहरों के लिए नया ब्रॉडबैंड प्लान लाई है। कंपनी ने सबसे पहले अपने अनलिमिटेड डेटा प्लान हैदराबाद में शुरू किए थे। उसके बाद इनको दूसरी जगह उपलब्ध कराया गया। मुंबई में एयरटेल 699 रुपए में अनलिमिटेड डेटा, 8 Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। 1999 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 Mbps तक की स्पीड दी जा रही है। साथ ही 1 साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी फ्री है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे रीजन में 1999 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps तक स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 1000 जीबी बोनस डेटा भी दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...