IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में हुआ कुछ ऐसा जो क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं हुआ था

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बेहद खास बन गया है। ये किसी एक टीम या फिर किसी एक खिलाड़ी से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक ऐसी चीज की वजह से खास बना है जो टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है। आखिर क्या है ये रिकॉर्ड और क्या है ये आंकड़ा जो आज तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में देखने को नहीं मिला, आइए जानते हैं।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी मैच के अंदर सभी चारों पारियों में दोनों टीमों के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 10 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले कभी, किसी भी मैच में देखने को नहीं मिला था।
भारत की पहली पारी
धवन- 35
राहुल- 23
पुजारा- 14
विराट- 97
रहाणे- 81
----------------------
- इंग्लैंड की पहली पारी
कुक- 29
जेनिंग्स- 20
रूट- 16
पोप- 10
बैरिस्टो- 15

----------------------
- भारत की दूसरी पारी
धवन- 44
राहुल- 36
पुजारा- 72
विराट- 103
रहाणे- 29
-----------------------
- इंग्लैंड की दूसरी पारी
कुक- 17
जेनिंग्स- 13
रूट- 13
पोप- 16
स्टोक्स- 62
No comments:
Post a Comment