Pages

Tuesday, August 28, 2018

ENGvsIND: चोट के बावजूद अगले मैच में खेलना चाहता है इंग्लैंड का ये स्टार

ENGvsIND: चोट के बावजूद अगले मैच में खेलना चाहता है इंग्लैंड का ये स्टार

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि वह बायें हाथ की उंगली चोटिल होने के बावजूद भारत के खिलाफ साउथम्पटन में चौथे टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिये फिट हो गये हैं लेकिन वह विकेटकीपिंग भी करना चाहते हैं.
बेयरस्टो ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी उंगली अब ठीक है. निश्चित तौर पर हमें इसकी असली स्थिति बाद में पता चलेगी लेकिन अब सूजन नहीं है और यह बेहतर स्थिति में है. कुछ दिन पहले मैं अपनी जेब में हाथ नहीं डाल पा रहा था लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रेक्टिस में विकेटकीपिंग करने की कोशिश करूंगा. मैं खेलना चाहता हूं और अगर मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाया तो विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं. इसके साथ ही मैं विकेटकीपर के तौर पर भी अपना स्थान बरकरार रखना चाहता हूं.’’
बेयरस्टो ने कहा, ‘‘अगर आप आंकड़ों पर गौर करो तो इससे साफ हो जाएगा कि विकेटकीपिंग करने पर मैं बेहतर प्रदर्शन करता हूं. मैं नहीं जानता क्यों.’’
जैसा बेयरस्टो ने कहा उन्होंने प्रेक्टिस के दौरान वैसा किया भी. बीते दिन वो प्रेक्टिस के दौरान गल्वस पहनकर विकेटकीपिंग प्रेक्टिस करते नज़र आए.
जॉनी बेयरस्टो ने अब तक इस सीरीज़ के तीन मैचों में 206 रन बना चुके हैं. जो कि सीरीज़ में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. उनसे आगे सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं.
बेयरस्टो ने इस सीरीज़ में दो अर्धशतक भी जमाए हैं. अगर वो पूरी तरह से फिट होकर खेलने उतरते हैं तो इंग्लैंड के लिए ये प्लस प्वॉइंट होगा.

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...