Pages

Tuesday, August 28, 2018

केरल बाढ़: राहुल गांधी ने अपने हेलीकॉप्टर से पहले एयर ऐंबुलेंस को उड़ान भरने दी

केरल बाढ़: राहुल गांधी ने अपने हेलीकॉप्टर से पहले एयर ऐंबुलेंस को उड़ान भरने दी

राहुल गांधी ने सद्भावना दिखाते हुए केरल के एक कॉलेज में बने एक हेलीपैड से अपने हेलीकॉप्टर से पहले एक एयर एंबुलेंस को उड़ान भरने दी. ऐंबुलेंस को दिल की बीमारी वाले एक मरीज को चेंगनूर के एक राहत शिविर से अलपुझा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाना था.Kerala Flood: Rahul Gandhi allows to fly ambulance before his flightतिरूवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सद्भावना दिखाते हुए केरल के एक कॉलेज में बने एक हेलीपैड से अपने हेलीकॉप्टर से पहले एक एयर एंबुलेंस को उड़ान भरने दी. चेंगनूर क्रिश्चन कॉलेज में हेलीकॉप्टर में चढ़ने के फौरन बाद, गांधी ने हेलीपैड पर एक एयर ऐंबुलेंस को खड़ा देखा और एसपीजी के कर्मियों से इसके बारे में पूछा. उन्होंने गांधी को बताया कि एयर ऐंबुलेंस को दिल की बीमारी वाले एक मरीज को चेंगनूर के एक राहत शिविर से अलपुझा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाना है.


कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पी सी विष्णुनाथ ने बताया, ‘‘इसके बाद राहुल गांधी ने एसपीजी के कर्मियों से पहले एयर ऐंबुलेंस को उड़ान भरने की इजाजत देने को कहा और एयर ऐंबुलेंस के पहले उड़ान भरने की खातिर मार्ग प्रशस्त करने के लिए 30 मिनट इंतजार किया.’’

कल से केरल दौर पर राहुल
आपको बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार से केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. राहुल ने केरल के एर्नाकुलम पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता ओमान चांडी और शशि थरूर भी मौजूद रहे. उनका ये दौरा आज भी जारी है.

केरल आने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मैं कल और परसों केरल में रहूंगा. बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा, राहत शिविरों में जाऊंगा और मछुआरों, जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर स्वयंसेवियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा.''

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित

साइबर क्राइम पर पुलिस सतर्क, जांच टीमें गठित देहरादून।  गोरा पड़ाव की घटना पुलिस अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस संदर्भ मे...