कल 11 बजे नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन कों दिखाई जायेगी हरी झंडी, यह रहेगा इस नई ट्रेन का शेड्यूल……
काठगोदाम से देहरादून के लिए 25 अगस्त यानि कल से नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन शुरू हो जायेगी। जिसे कल काठगोदाम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। वहीं, रेलवे ने नई ट्रेन का नंबर व समय सारिणी व स्टेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। काठगोदाम से चलने पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का नंबर काठगोदाम से 12090 रहेगा। जबकि, देहरादून से काठगोदाम जाने पर 12089 होगा। रेलवे ने नई ट्रेन के स्टॉपेज भी निर्धारित कर दिए हैं। काठगोदाम से देहरादून के बीच छह बड़े स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा। काठगोदाम से लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार के बाद देहरादून स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में देहरादून से भी यही स्टॉपेज होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के चलते पहले दिन ट्रेन का चलने का शेड्यूल परिवर्तित किया गया। इस दिन काठगोदाम से ट्रेन 11 बजे रवाना होगी और शाम 6.55 बजे देहरादून पहुंचेगी। फिर दूसरे दिन से नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस काठगोदाम से सुबह 5.15 बजे चलेगी और दोपहर 12.30 बजे देहरादून पहुंचेगी। जबकि देहरादून से शाम 4.15 काठगोदाम के लिए रवाना होगी। 12 कोच की ट्रेन में दो एसी चेयर कार, पांच नॉन एसी चेयर कार, तीन सामान्य कोच, दो एसएलआर व गार्ड का कोच हैं।
No comments:
Post a Comment